सम्यक कम्मा / कर्म

बुद्ध धर्म में अष्टांग मार्ग में से एक नियम ' सम्यक कर्म ' नाम से जाना जाता है , जो बहुत महत्त्वपूर्ण नियम है। आम तोर पर खुद को सन्यासी और धार्मिक बताने वाले व्यक्ति कहते फिरते है की जीवन मोह माया है , सब कुछ अनर्थ है.…इत्यदि इत्यादि। फिर भी उनकी तीव्र चाह होती के जादा से जादा अमिर लोग उनके अनुयायी बने | यह समाज को और ख़ास तोर पर नवयुवको को गुमराह करने का काम है। युवक आलसी भी बन सकते है।

सम्यक कर्म और सम्यक आजिविका का मतलब है की अपनी उप जीविका का साधन सन्मार्ग होना चाहिए । उपजीविका का साधन किसी के हत्या या बुराई से सबंधित न हो । कर्म कल्याणकारी होना चाहिए । चोरी , डकैती , जहर बेचना , हत्या करना , शस्त्र , शराब बेचने जैसे फर्जी काम निषिद्ध है।

कर्म का जीवन में बड़ा महत्व है इससे ही जीवन की गती निर्धारित होती है । भगवान बुद्ध ने लोगो की सेवा करने वाले कुछ भले चिकिस्तक और अन्य कल्याणकारी लोगो को दीक्षा देने के बाद भिक्षु बनने से मना कर दिया था ताकि वह समाज की सेवा करते रहे।

भगवान बुद्ध कहते है। 


" जब प्रयास करना चाहिए , तब प्रयास नहीं करता ,
जवान और पुष्ट होकर भी निष्क्रिय और बेकार रहता है,
जो विचारो और लक्ष्य से अपष्ट है , आलसी है,
उसे प्रज्ञा का मार्ग कभी नही मिल पाता।  "


अगर इंसान कर्म ही नहीं करे तो , बहुत मुमकिन है की अपनी जरूरत पूरी करने के लिए पाप कर्म कर बैठे। आलसी कर्महिन व्यक्ति बुद्ध के अनुसार निंदा का पात्र बनाता है। सन्यासी जीवन निर्वाण पाने मे मदत करता है लेकिन गृहस्थ जीवन जहा पर अपने साथ परिवार के भरण पोषण मे धन के सिवा बड़ी कठिनाई होती है ऐसे में गलत कर्म से बचने मे कठिनाई आती है और व्यक्ति का पतन हो सकता है | ज्यादा लोभी न होना जरुरी है ताकि धन की और चित्त की रक्षा हो सके | 


अपने आप को दार्शनिक कहने वालो को यह नहीं कहना चाहिए की सब निरर्थक है , क्योंकि इससे जवान लोग कर्म से मुह मोड़ लेंगे।

उन्हें कहना चाहिए की अच्छे कर्म का फल अच्छा ही मिलता है , लेकिन सब अनित्य है इसलिए चीजों से मोह या आसक्ति रखना व्यर्थ है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जातक कथा संग्रह

धम्मपद हिंदी में

राजकुमार सिद्धार्थ की कहानी

बुद्ध का मध्यम मार्ग

झेन कहानियाँ

भिक्षुणी धम्मदिन्ना की कहानी

जानिये विप्पश्यना के बारे में

बौद्ध धर्म और स्वर्ग ?