झेन कहानियाँ
झेन जापान मे प्रचलित बुद्धिज़्म का पंथ है । उसकी एक अलग शैली है । झेन उश्ताद होते है जो बड़े दिलचस्प शब्दों में पाठ पढ़ाजाते है । ये कहानियाँ बहुत मशहूर है दुनिया में । कुछ कहानियाँ मै आपके साथ साझा करता हुँ । सब कुछ भ्रम है | एक बार एक साधक zen मास्टर के पास आया और कहने लगा मुझे इस बात का साक्षात्कार हो गया है की ये सारी दुनिया माया है। ये बुद्ध , मन और सारा संसार अस्तित्व मे नही पर माया है। तभी zen मास्टर उठे और बाहर जाकर एक बाम्बू ले आये और जोर से साधक के सर पे दे मारा । तब क्रोधित होकर साधक चिल्लाया " पागल हो गया है क्या ? " तब zen मास्टर ने कहा " जब सब माया है तो ये क्रोध कहा से आया ? " ऐसा क्या !! एक बहुत अधिक सुंदर अविवाहित लड़की थी जिसके माता पिता सब्जी का दुकान चलाते थे । एक दिन उनको पता चला की उनकी लड़की माँ बनने वाली है । तब उनको बहुत गुस्सा आया । पूछने पर लड़की ने बताया के इस बच्चे का बाप हकुन नाम का zen मास्टर है । तब वे उसको हकुन मास्टर के पास ले गए । माता पिता ने हकुन मास्टर को बहुत भला बुरा सुनाया और बहुत गालिया दी । तब हकुन मास्टर ने कहा &quo