संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बौद्ध धर्म की १० पारमिया / पारमिता

बौद्ध धर्म मे १० पारमी / पारमिता बताई गयी है, जिनका बोधिसत्व पालन करते है या जिनका पालन करके हम अपने आध्यात्मिक जीवन मे प्रगति कर सकते है | 1. दान पारमि : उदारता, स्वयं का न्योछावर होना दूसरों के प्रति 2. शील पारमि : सदाचार, नैतिकता, उचित आचरण 3. निक्कम्मा पारमि : त्याग 4. पन्ना/ प्रज्ञा पारमि : ज्ञान, विवेक 5. विरिया / वीर्य पारमि : ऊर्जा, परिश्रम, जोश, प्रयास 6. खान्ति पारमि : धैर्य, सहनशीलता, पूर्वाग्रहमुक्त, स्वीकृति, धीरज 7. सका पारमि : सच्चाई, ईमानदारी 8. आधीथाना पारमि : संकल्प, निच्छय 9. मेत्ता पारमि : सद्भावना, मित्रता, प्रेम-कृपा १०. उपेक्खा पारमि : समभाव, शांति जातक कथावों मे सिद्धार्थ बुद्ध के अनेक पिछले जन्मों की कहानिया है जिसमे उन्होंने इन पारमियों को किस प्रकार पूरा किया है इसका विवेचन किया है | हमें भी इन परमियों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए जिससे हम इस जीवन को सफल बना सकते है |